थाना पथरी पुलिस और सीआईयू ने किया सुखपाल हत्याकांड का खुलासा

Crime Uncategorized
Spread the love

तनवीर


अवैध संबंधों में बाधक बनने पर पत्नि ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साजिश
पुलिस ने किया पत्नि और प्रेमी को गिरफ्तार

हरिद्वार, 21 मार्च। सुखपाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए थाना पथरी पुलिस और सीआईयू टीम ने मृतक की पत्नि और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नि ने प्रेमी संग मिलकर हत्या की साजिश रची थी। 18 मार्च को शाहपुर माढ़ी के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। बाद में शव की पहचान सुखपाल निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी के रूप में हुई।

मृतक सुखपाल के भाई पवन की शिकायत पर हत्या का मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने 20 मार्च को अलग-अलग स्थान से मृतक की पत्नी रितु एवं उसके प्रेमी रितिक को हिरासत में लेने के साथ हत्या के दौरान प्रयोग की गई कार को भी बरामद कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक सुखपाल की पत्नि रितु के रितिक पुत्र सुदेश निवासी ग्राम टांडा जीतपुर भिक्कमपुर लक्सर विवाहेत्तर संबंध थे। सुखपाल दोनों के बीच संबंधों में रोढा बन रहा था। इस पर दोनों ने सुखपाल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और रितु के कहने पर रितिक ने सुखपाल की हत्या कर दी।
इस तरह दिया हत्याकांड को अंजाम
अमृतसर पंजाब में नौकरी कर रहे मृतक सुखपाल को गांव में रह रही पत्नी ने ये कहकर घर बुलाया कि उसका कोई रिश्तेदार आया हुआ है। सुखपाल जब पत्नी के कहने पर लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा तो तय योजना के तहत रितिक ने उसे रिसीव किया। दोनों बस अड्डे से गांव के लिए निकले तो सुखपाल को अपनी बातों में फंसाकर रितिक ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर मुंह दबाकर उसकी हत्या करने के बाद मृतक का शव माढ़ी के पास फेंक दिया। सुखपाल को रास्ते से हटाने के बाद रितु और रितिक मामला ठंडा होने पर शादी करने वाले थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, फेरूपुर चौकी प्रभारी एसआई सुधांशु कौशिक, एसआई विपिन कुमार, महिला उपनिरीक्षक शाहिदा परवीन, कांस्टेबल मुकेश चौहान, जयपाल चौहान, सीआईयू कांस्टेबल वसीम व महिपाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *