तनवीर
हरिद्वार, 13 दिसम्बर। थाना बहादराबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार के ईमानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था और एसएसपी ने उस पर 10 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था। ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकद्मे की विवेचना बहादराबाद थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही है।
आरोपी नईम पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी-ग्राम दनियालपुर उर्फ नौजली थाना नागल जिला सहारनपुर उ.प्र. की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने शुक्रवार को उसे उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में बहादराबाद थानाध्यक्ष एसआई अंकुर शर्मा, एसएसआई नितिन बिष्ट, कांस्टेबल बलवंत व रोहित नौटियाल शामिल रहे।


