विडियो :-गुम हुए बच्चे की सरगर्मी से तलाश जारी

Crime
Spread the love

तनवीर

मोहल्ला कड़च्छ निवासी रविंदर का 8 माह का मासूम बच्चा कमरे से गुम होने की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे मासूम बच्चे के माता-पिता से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि कमरे से बच्चे के गुम होने की सूचना 12:30 दी गई थी, लेकिन कमरे से बच्चा 9:30 से गायब था। कमरे में पड़ोस की महिला के आने की जानकारी भी प्राप्त हुई है।

तभी से बच्चा गायब है। पुलिस को सूचना देरी से दी गई। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पूरे मामले में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे। डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है।आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई गई है। गहनता से सीसीटीवी कैमरे का परीक्षण किया जा रहा है। घर पर भीख एवं दान मांगने वाले की भी सूचना लोगों द्वारा दी गई है।

कांग्रेस के नेता सुनील अरोड़ा ने अपील करते हुए कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं।असामाजिक तत्वों पर लगाम लगेगी। महिलाएं भी जागरूक रहें।

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को घर में प्रवेश ना करने दें।मोहल्ला कड़च्छ से बच्चा चोरी की घटना अफसोस जनक है। एसएससी अजय सिंह पूरी मुस्तैदी के साथ बच्चा चोरी करने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।पुलिस बच्चे को सकुशल बरामद करेगी।

अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड के सदस्य श्यामल कुमार ने कहा कि एसएसपी अजय सिंह एवं उनकी टीम गुम हुए मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर लेगी।पुलिस गहनता के साथ पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है मोहल्ले वासी भी इस घटना को लेकर चिंतित है पुलिस का पूरा सहयोग मोहल्ले वासी भी कर रहे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *