तनवीर
हरिद्वार, 10 जनवरी। थाना बहादराबाद पुलिस ने स्कूटी से स्मैक तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 26 ग्राम स्मैक, डिजिटल तराजू बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकद्मा दर्ज करने के साथ तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी जब्त कर लिया है।
मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहादराबाद पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर बहादराबाद से गुफरान पुत्र गफ्फार निवासी नगला इमरती कोतवाली सिविल लाइन रुडकी को स्मैक व इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ रूड़की, मंगलौर व डोईवाला में एनडीपीएस एक्ट के मुकद्मे दर्ज हैं और पूर्व में भी जेल जा चुका है। पुलिस टीम में एसएसआई नितिन बिष्ट, कस्बा चौकी प्रभारी एसआई अमित नौटियाल व कांस्टेबल मुकेश नेगी शामिल रहे।


