तनवीर
हरिद्वार, 2 अगस्त। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग के अपहरणकर्ता को बिहार के चंपारण से गिरफ्तार नाबालिगा को सकुशल बरामद कर लिया है। 15 जून को कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने आकाश पुत्र गोपाल प्रसाद व गोपाल प्रसाद पुत्र जगदेव लाल निवासी ग्राम गहरी धगतोली थाना पहाड़पुर जिला बेतिया पूर्वी चंम्पारण बिहार हाल निवासी लोटा फैक्ट्री के पास सीतापुर ज्वालापुर को नामजद करते हुए नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद गठित पुलिस टीम ने आरोपियों के रिश्तेदारों व अन्य संभावित स्थानों पर दबिश देते मुखबिरों को भी सक्रिय किया और सुरागरसी व सर्विलांस के माध्यम से आरोपी आका को बेतिया पूर्वी चंपारण बिहार से गिरफ्तार कर नाबालिगा को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई सोनम रावत, अपर उपनिरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा, हेडकांस्टेबल धर्मेद्र कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे।