तनवीर
हरिद्वार, 19 जनवरी। कोतवाली लक्सर पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 6.25 गा्रम स्मैक बरामद की है। एसएसपी के निर्देश पर जनपद में नशा तस्करी और बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को गति देने के लिए थाना स्तर पर टीमों गठन किया गया है।
रविवार को कोतवाली लकसर पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान प्रवीण पुत्र रमेश निवासी बुक्कनपुर, थाना पथरी को स्मैक व बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई हरीश गैरोला, हेडकांस्टेबल शूरवीर तोमर, पंचम प्रकाश व कांस्टेबल आशीष पाण्डे शामिल रहे।


