तनवीर
स्कूटी और बाइक बरामद
हरिद्वार, 5 अक्तूबर। दोपहिया वाहन चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की स्कूटी व बाइक बरामद की है। 7 जुलाई को ज्वालापुर निवासी सीताराम ने स्कूटी चोरी और 3 अक्तूबर को कोटरवान निवासी प्रशांत गर्ग ने बाइक चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद एआई रविंद्र जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेगुलेटर पुल के निकट चैंकिंग के दौरान फरीद पुत्र शाहिद निवासी गायत्री विहार ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर को चोरी की स्कूटी समेत गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पुरानी नहर पटरी से झाड़ियों से चोरी की गयी बाइक भी बरामद कर ली। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित व कांस्टेबल सुरेंद्र तोमर व बृजमोहन शामिल रहे।