तनवीर
हरिद्वार, 17 जनवरी। नाबालिगा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को नगर कोवातली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी एक आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रहा था। आरोपी का सत्यापन नहीं कराने पर पुलिस ने आश्रम के प्रबंधक पर भी कार्रवाई करते हुए 10 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। 16 जनवरी को क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर सूरज प्रकाश पुत्र विरेन्द्र निवासी बिरौखाल पौडी गढवाल हाल निवासी कृपा कुटिर भारतमाता पुरम कॉलोनी भूपतवाला पर 7 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था।
पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने चन्द घंटों के भीतर ही वांछित आरोपी को भारतमाता पुरम कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के बिना सत्यापन बतौर किराएदार रहने की जानकारी होने पर पुलिस टीम ने आश्रम मालिक का भी पुलिस अधिनियम के तहत 10,000 रूपए का चालान किया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रितेश शाह, एसएसआई नन्द किशोर ग्वाड़ी, एसआई चरण सिंह, महिला एसआई निशा सिंह, एएसआई अरविन्द भट्ट, हेडकांस्टेबल प्रदीप पंवार, महिला कांस्टेबल अनिता थापा शामिल रहे।


