पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय चेन स्नेचर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


गुजरात से आयी महिला यात्री की चेन स्नेचिंग सहित कई घटनाओं को दिया अंजाम
हरिद्वार, 23 मई। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय चेन स्नेचर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। आईटीआई टॉपर और बीएससी पास आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी चोरी की बाइक की नंबर प्लेट बदलकर इस्तेमाल करते थे। गुजरात की महिला यात्री के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। धरपकड़ के दौरान उसका साथी मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर ने बताया कि 19 मई को दो बाइक सवार सीएनजी पेट्रोल पंप के पास ढाबे पर परिजनों के साथ नाश्ता करने जा रही गुजरात की महिला यात्री के गले चेन लूटकर फरार हो गए थे। पीड़िता के पति ने पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज जांच और मुखबिर की सूचना पर बहादराबाद से आगे कृषि विज्ञान केंद्र के पास कलियर-धनौरी तिराहे पर कलियर की ओर से आ रहे दो संदिग्ध बाईक सवारों को रूकने के लिये कहा तो वे पुलिस टीम को देखकर पुल से आगे धनौरी की ओर भागने लगे।

जिस पर पुलिस टीम ने एक बाईक सवार को मौके पर पकड़ लिया। जबकि इसका साथी कूदकर जंगल में भागकर फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए हरेन्द्र पुत्र ऋषिपाल निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर उ.प्र. के कब्जे से पीली धातु का ऊं लिखा हुआ 1 पंेडेट, 2 पीली धातु की गले की चैन, 1 पीली धातु की गले की चैन का टुकड़ा, एक सुपर स्पलैण्डर मोटरसाइकिल तथा एक स्पलेण्जर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी मौ.दानिश के साथ मिलकर ढाबे पर महिला के गले से चेन लूटने की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा शामली, रूड़की, हरकी पैड़ी रोड़ पर भी चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।

बताया कि घटनाओं को अंजाम देने के लिए वे चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलकर इस्तेमाल करते थे। घटना को अंजाम देने के बाद वे भागकर कलियर आ गए थे। सीओ ने बताया कि बीएससी पास आरोपी हरेन्द्र ने इंस्ट्रूमेंट ट्रेड से आईटीआई किया है। जिसमें उसने पूरे कॉलेज में टॉप किया था। पढ़ाई में अच्छा होने के कारण हरेन्द्र ने जानसठ मुजफ्फरनगर में उसके पिता द्वारा चलाए जाने वाले एक स्कूल में काफी समय पढ़ाया भी था।
फोटो नं.6-गिरफ्तार आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *