तनवीर
हरिद्वार, 26 अक्तूबर। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चरस बरामद हुई है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान इक्कड रेलवे स्टेशन के पास व लालपुल नहर पटरी पुल जटवाड़ा की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किए गए आरोपियों मेहंदी हसन पुत्र यामीन निवासी ग्राम गाडोवाली थाना पथरी, अफजल पुत्र अफजाल व जाबिर पुत्र मुमताज निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर के कब्जे से पुलिस ने 171.72 ग्राम चरस बरामद की है।
आरोपी पढ़े लिखे नहीं है। केवल हस्ताक्षर करना जानते हैं और नशे के आदि हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए चरस बेचते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी एसआई ऋषिकांत पटवाल, बाजार चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, कांस्टेबल दिनेश कुमार, महेंद्र तोमर, सुनील शर्मा, राजेश बिष्ट शामिल रहे।