तनवीर
चोरी की गयी 2 ट्रैक्टर ट्राली बरामद
हरिद्वार, 14 अगस्त। ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी मामले का खुलासा करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गयी 2 ट्रैक्टर, 2 ट्रॉली व 1 बाइक बरामद की है।
12 अगस्त को कांगड़ी ग्राम निवासी शिव कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ स्वराज ट्रैक्टर व ट्राली चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों पंकज सैनी पुत्र अमर सिंह सैनी निवासी ग्राम मीरा सराय, हीरा नगर कालोनी थाना कोतवाली अमरोहा उ.प्र. व दिव्यांशु कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम ढक्का करमचंद थाना धामपुर जिला बिजनौर उ.प्र. को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
सख्ती से की गयी पूछताछ में दोनोे के जुर्म इकबाल करने पर पुलिस ने उनकी निशांदेही पर टांटवाला नहर पटरी के पास रसियाबड के जंगलों से थाना श्यामपुर एवं कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से चोरी की गयी 2 ट्रैक्टर, 2 ट्रॉलियां व चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद कर ली। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी विकाश कुमार उर्फ विक्की पुत्र मदनपाल सिंह निवासी उदेरेवाला ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उ.प्र.की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसएसआई मनोज रावत, चंडीघाट चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, लालढांग चौकी प्रभारी एसआई गगन मैठाणी, एसआई अंजना चौहान, अपर उपनिरीक्षक मौहम्मद इरशाद, हेडकांस्टेबल बृजमोहन सिंह, कांस्टेबल राहुल देव, राजवीर सिंह चौहान, अनिल रावत, सुशील चौहान, एसओजी कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।


