तनवीर
हरिद्वार, 18 नवम्बर। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 112 पव्वे बरामद हुए हैं। एसएसपी के आदेश पर अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए चेकिंग के दौरान पुलिस ने राजू पुत्र धन सिंह निवासी छतरी वाला कुआं निकट पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल व जयदेव बनिक पुत्र खोकन निवासी बंगाली बस्ती ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर को दबोच लिया। राजू के कब्जे से देशी शराब के 52 व जयदेव बनिक के कब्जे से 60 पव्वे बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल नरेंद्र राणा, संजय राणा, अंकुर चौधरी व दिनेश कुमार शामिल रहे।


