तनवीर
हरिद्वार, 21 अगस्त। नगर कोतवाली पुलिस ने गांजे समेत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1.6 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी यूपी के फर्रुखाबाद जनपद का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसआई चरण सिंह चौहान ने सहयोगी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल कमल मेहरा, संदीप नेगी के साथ गश्त के दौरान पंचपुरी टेंपो ट्रेवल स्टैंड रोड़ीबेलवाला टावर के पास पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र जय सिहं निवासी सुल्तान नगर थाना फर्रुखावाद जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश को गांजे समेत दबोच लिया।


