तनवीर
हरिद्वार, 10 नवम्बर। रविवार को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के निर्देशन में बाजार चौकी और रेल चौकी क्षेत्र में सब्जी मंडी, सराय क्षेत्र के आसपास, लोधा मंडी, कस्साबान, मोहल्ला सूरज नगर, कड़च्छ, अम्बेडकर नगर, लाल मंदिर, सोनिया बस्ती, हरिलोक कॉलोनी, गणेश विहार आदि इलाकों में चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 19 मकान मालिकों पर 1,90,000 रूपए के कोर्ट चालान की कार्रवाई की गयी।
जबकि 175 किराएदारों, घरेलू नौकरों व बाहरी व्यक्तियों का मौके पर ही सत्यापन किया गया। 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 20 लोगों का चालान कर पांच हजार रूपए जुर्माना वसूल किया। अभियान में रेल चौकी प्रभारी एसआई ऋषिकांत पटवाल, एसआई शेख सद्दाम हुसैन, एसआई नरेश कुमार, एसआई रविंद्र जोशी, एएसआई अनिल सैनी, हेडकांस्टेबल हिमेशचंद्र, कांस्टेबल रणवीर सिंह, दीपक चौहान, रोहित कुमार, ब्रजमोहन, अरूण कोटनाला, गोपाल तोमर, नरेंद्र राणा शामिल रहे।