तनवीर
हरिद्वार, 19 दिसम्बर। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर बुजुर्गों की सुरक्षा व सम्मान को लेकर पुलिस ने सराहनीय पहल की है। निर्देशों का अनुपालन करते हुए सिडकुल पुलिस ने वृद्धाश्रम जाकर वृद्धजनांे कुशलक्षेम जानी और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पुलिस की इस पहल की वरिष्ठजनों ने सराहना की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा वृद्ध व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम लेने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र स्थित वृद्ध आश्रम में जाकर बीट बुक के अनुसार जानकारी प्राप्त की तथा वहां रह रहे वृद्धजनों से भेंट कर उनकी कुशलता जानी। पुलिस टीम ने वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या अथवा आपात स्थिति में आपातकालीन नंबर 112 अथवा स्थानीय पुलिस से तुरंत संपर्क करने के संबंध में जागरूक किया।


