तनवीर
हरिद्वार, 13 जनवरी। लकसर कोतवाली पुलिस ने नाबालिगा को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिगा को सकशुल बरामद कर लिया। 8 जनवरी को कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले पिता ने गांव के ही सचिन पुत्र सुभाष को नामजद करते हुए नाबालिग बेटी को बहला फुलसाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिव को बहादराबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर नाबालिगा को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र सिंह, हेडकांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल अमित रावत, महिला कांस्टेबल रीतू शर्मा शामिल रहे।