प्रेमनगर आश्रम में बनेगा दो सौ बेड का क्वारंटीन सेन्टर

Haridwar News
Spread the love


राहत अंंसारी

हरिद्वार, 13 मई। कोरोना महामारी में बेड की किल्लत के बीच श्री प्रेमनगर आश्रम की और से 200 बेड का क्वारंटीन सेन्टर बनाने के लिए भवन उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी है। प्रेमनगर आश्रम प्रबंधन समिति के महामंत्री रमणीक भाई ने बताया कि श्री प्रेमनगर आश्रम का समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्वों एवं प्राकृतिक आपदाओं में योगदान हमेशा से ही उल्लेखनीय रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार जनपद के कोविड प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की प्रेरणा से आश्रम प्रबंधन कमेटी की और से सभी सुविधाओं से युक्त अस्थाई 200 बेड़ का एक भवन क्वारंटीन सेन्टर बनाने तथा एक एम्बुलेंस व क्वारंटीन सेन्टर में निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आश्रम समय-समय पर आम जनमानस की सेवा के लिए हमेशा से तत्पर रहा है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय आश्रम शुरू से ही अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर कार्य करता आया है। उन्होंने कहा कि 200 बेड़ का क्वारंटीन सेन्टर बनने से हरिद्वार वासियों को इसका लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर प्रेमनगर आश्रम के प्रबन्धक पवन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *