विडियो:-रेलव स्टेशन से अपहृत आठ माह के बच्चे को पुलिस ने किया सकुशल बरामद

Crime Haridwar News
Spread the love

तनवीर


बच्चे का अपहरण करने वाली लुधियाना पंजाब की महिला को भी किया गिरफ्तार
हरिद्वार, 12 अगस्त। तीन दिन पूर्व रेलवे स्टेशन से अपहृत आठ माह के बच्चे को जीआरपी व आरपीएफ टीम ने ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर लिया। बच्चे का अपहरण करने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी जीआरपी सरिता डोबाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 9 अगस्त की तड़के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सो रहे दंपत्ति के आठ माह के बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। बच्चे के पिता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल में प्लेटफॉर्म पर मौजूद दो यात्रीयों ने बताया कि एक 25-30 वर्षीय महिला बच्चे को उठाकर दून हावड़ा एक्सप्रेस में ले गयी है।

जानकारी मिलने पर तत्काल तत्काल कंट्रोल रूम हरिद्वार, कंट्रोल रूम ऋषिकेश और जीआरपी चौकी ऋषिकेश को सूचित किया गया। लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल पाया। एसपी ने बताया कि घटनास्थल पर सीसीटीवी ना होने और परिवार के पास बच्चे का कोई फोटो नहीं होने की वजह से बच्चे को सकुशल बरामद करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती था। बच्चे के अपहरण का मुकद्मा दर्ज करने के बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीमों का गठन किया गया।

बालक की तलाश में पुलिस टीमों ने मुरादाबाद, सहारनपुर, आगरा, अंबाला, हरिद्वार, देहरादून, रायवाला, मोतीचूर, वीरभद्र, ऋषिकेश, योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों आदि तमाम संभावित स्थलो पर सघन अभियान चलाया। काफी मशक्कत के बाद वीरभद्र रेलवे स्टेशन से अपहरणकर्ता महिला शिवानी पत्नी जॉनी बेंस निवासी जसिया रोड लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बालक को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस टीम में जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह, जीआरपी ऋषिकेश चौकी प्रभारी एसआई त्रिभुवन जोशी, एडिशनल एसआई अुतल चौहान, हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, मुकेश बावरे, श्यामदास, पृथ्वी नेगी, सतबीर, कांस्टेबल महेश कुमार, अजेंद्र, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, मोहम्मद इफ्तिखार, अमित वर्मा, महिला कांस्टेबल रश्मि, कांस्टेबल चालक सत्यवान शर्मा, ऋषिकेश आरपीफएफ प्रभारी अवकाश कुमार, एएसआई जितेंद्र सिेंह, महिला कांस्टेबल ज्योति राणा, निर्मला, हरिद्वार जीआरपी एसओजी प्रभारी एसआई अशोक कुमार, कांस्टेबल दीपक चौधरी, विनीत कुमार, मनोज कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *