विडियो :-गुघाल मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक


श्रद्धालुओं ने निशान चढ़ाकर मांगी मन्नत
हरिद्वार, 5 सितम्बर। उपनगरी कनखल में आयोजित गुघाल मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने बाबा गोगा जाहरवीर के दर्शन किए और मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मांगा। मेले में बच्चों ने झूले के साथ चाट पकौड़ी का आनंद लिया। गौरतलब है कि कनखल में सती कुंड स्थित प्राचीन गुरु गोरक्षनाथ जाहरवीर गोगा मन्दिर पर प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष की नवमी पर मेला आयोजित किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त गोगा पीर के दर्शन के लिए आते हैं और प्रसाद चढ़ाकर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

इसी क्रम में सोमवार को गोगानवमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धा और उल्लास के साथ भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। श्रद्धालुओं ने निशान चढ़ाकर मन्नते मांगी। वहीं बच्चों ने मेले लगे झूलों का आनंद लिया। इस मौके पर भक्त अमित कश्यप व कार्तिक राजपूत ने कहा कि बाबा जाहरवीर सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

बड़ी संख्या में लोग मंदिर में निशान चढ़ाकर परिवार में सुख समृद्धि की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति की धरोहर है। इसका उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि कनखल में लगने वाला यह मेला धार्मिक आस्था व श्रद्धा के साथ सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। मुन्ना कश्यप व राकेश कश्यप ने कहा कि मेला मिलन का त्योहार होता है। इसमें श्रद्धा, भक्ति के साथ मनोरंजन का भी समावेश होता है। लोगों को मेले का इंतजार रहता है।

मेले से लोगों को रोजगार भी प्राप्त होता है।। इस दौरान जितेंद्र चैधरी, अशोक त्रिपाठी, नरेश चैधरी, कार्तिक राजपूत, सूरज, मोहित, लवकेश नाथ, राकेश नाथ, अमरदीप नाथ, सुरेश, अभय, पदम, राजू भगत, मोहन, मोहित, मुकेश, सूरज, सुरेंद्र, नितिन, गौतम आदि श्रद्धालु शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *