तनवीर
हरिद्वार, 30 जून। चलती कार की खिड़कियों से लटक कर स्टंट करना युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने कार सीज करने के साथ स्टंट कर रहे युवकों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। कुछ युवकों के बलेनो कार की खिड़की से लटककर स्टंटबाजी करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मिशन लगाम के तहत कार्रवाई करते हुए युवकों जावेद पुत्र इरशाद, अरसलान पुत्र मनोव्वर, आसिफ पुत्र राशिद व कार चालक जुनैद पुत्र भूरा निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर को गैस प्लांट चौकी ले आयी और स्टंटबाजी के दौरान इस्तेमाल की गई कार को सीज कर दिया तथा युवकों को कड़ी फटकार लगाते हुए उनका पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। आरोपी युवकों ने अपने कृत्य पर माफी मांगते हुए भविष्य में इस प्रकार की गलती न दोहराने की बात कही। एसएसआई मनोहर सिंह रावत, गैस प्लांट चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत, कांस्टेबल गंभीर गौतम व करम सिंह शामिल रहे।