रेलवे स्टेशन पर स्टैण्ड की मांग को लेकर वाहन चालक यूनियनों ने डीआरएम को भेजा ज्ञापन

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 15 दिसम्बर। रेलवे स्टेशन परिसर में स्टैण्ड व प्रीपेड काउंटर के लिए स्थान दिए जाने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन संयुक्त वाहन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाषचंद के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से डीआरएम को ज्ञापन प्रेषित किया।

इस दौरान रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष राजू मनोचा ने रेल प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि रेल अधिकारियों से हुई वार्ता में आॅटो रिक्शा यूनियन, रिक्शा चालक यूनियन व टैक्सी यूनियन को स्टैण्ड व प्रीपेड काउंटर के लिए स्थान उपलब्ध कराने पर सहमति बनी थी। लेकिन रेल प्रशासन ने वादाखिलाफी करते हुए एक व्यक्ति को टेंडर देने का प्रस्ताव पारित कर दिया।

आॅटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष रवि शर्मा व देवभूमि टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष महेश कुमार कुकरेती ने रेल अधिकारियों की वादाखिलाफी के चलते वाहन चालक धरना प्रदर्शन को बाध्य हुए हैं। स्टैंड और प्रीपेड काउंटर के लिए जो भी भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। उसके लिए जो भी न्यूनतम शुल्क होगा। उसे तीनों संगठन देने को तैयार हैं। मांग पूरी होने तक आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।

इस मौके पर टैक्सी यूनियन के पूर्व प्रधान सुनील मनोचा, लालचंद अरोड़ा, योगेश्वर, कश्मीरा सिंह, रिक्शा यूनियन रेलवे स्टेशन के महामंत्री प्रेम कुमार, सुरेश गुप्ता, सुरेश अरोड़ा, अजय कुमार, टिंकू, इंदर सिंह, टैक्सी यूनियन के महामंत्री ललित अरोड़ा, वरिष्ठ पदाधिकारी ललित गुप्ता,ऑटो रिक्शा यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेश कुमार शर्मा, राजेश जाटव, पवन कुमार, सचिन कुमार, हरि सिंह कश्यप, मोहन राय, संतोष कुमार, विनोद कुमार, सुरेश अरोड़ा, संजीव कुमार, राकेश, रमेश, अशोक कुमार, भंवर पाल, नरेश गुप्ता, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *