प्रज्ञा वशिष्ठ ने बाइक चुराते युवक को पकड़ा

Crime
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 3 फरवरी। बीती रात 11 बजे उपनगरी ज्वालापुर में मोहल्ला सिखौला चौक में बहादुरी का परिचय देते हुए ज्वालापुर की बेटी प्रज्ञा वशिष्ठ पुत्री उमाशंकर वशिष्ठ ने संदिग्ध युवक को बाइक चोरी करते हुए उस समय पकड़ लिया। जब प्रज्ञा वाशिष्ठ घर से बाहर कुड़ा डालने आई। घर के बाहर ही खडी मोटर साइकल एक अज्ञात युवक ताला तोड कर चोरी कर ले जाने की कोशिश कर रहा थां प्रज्ञा को संदिग्ध युवक पर शक हुआ और उसने उसे भाग कर पकड़ लिया और शोर मचा दिया।

शोर सुनकर एकत्र हुए लोगों ने प्रज्ञा वशिष्ठ द्वारा पकड़े गए चोर को पुलिस को सौंप दिया। उमाशंकर वशिष्ठ व सचिन लुतिया ने कहा कि बाईक चोरी की घटनाएं ज्वालापुर क्षेत्र में हो रही हैं। प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य समझते हुए संदिग्धों पर नजर रखनी चाहिए। प्रज्ञा वशिष्ठ के द्वारा साहस का परिचय दिखाते हुए युवक को धर दबोचा। प्रत्येक परिवार के लोगों को चोरी की घटनाएं रोकने के लिए सजग रहने की आवश्यकता है। साथ ही पुलिस प्रशासन भी उपनगरी ज्वालापुर के विभिन्न मौहल्लों में रात्रि गश्त को तेज करे। प्रज्ञा वशिष्ठ के साहस की प्रशंसा क्षेत्र के लोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *