तनवीर
हरिद्वार, 19 जनवरी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग का फाइनल रविवार को नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच खेला गया। साकेत सिद्धार्थ क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएसए ने 38.3 ओवर में 174 रन बनाए। जिसमें इशांत स्वरूप 35, साकेत 29, जिशान ने 28 रन का योगदान किया।
नवयुवक की तरफ से कुशविन्दर सागवान 3, मौहम्मद शाद, आयुष राजपूत व कार्तिक ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की 26.1 ओवर में 102 रन पर आउट हो गयी और पीएसए ने 72 रन से मैच जीत लिया। नवयुवक की तरफ से मौहम्मद शाह 37, मंथन कुमार ने 22 रन बनाए। पीएसए की तरफ से इशान स्वरूप, संदीप, लविश शर्मा, सनत खुराना ने 2-2 विकेट लिए।
मुख्य अतिथी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष डा.गिरीश गोयल व सचिव महिम वर्मा, संरक्षक पीसी वर्मा, सीईओ मोहित डोभाल, कांउसलर सीएयू एसके गैरोला, योगेंद्र वाजपेयी ने विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की। ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पार्थ रावत को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी आकाश को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, लीग की विेजेता बनी पीएसए के ऑलराउंडर इशान स्वरूप को मैन ऑफ द मैच, राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी के सिद्धार्थ तोमर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरूस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर सीएयू के फाउंडर मेंबर दीपक मेहरा, एमसी शाह, पीसी कोठारी, दीपक मेहरा, डीसीए रूद्रप्रयाग के अरूण तिवारी, योगेंद्र वाजपेयी, चमोली के नरेंद्र शाह, देहरादून के अरूण नेगी, एसएससीए के ऑनर सुनील तोमर, दीपक चौहान, अंकित वर्मा, एसएस पंवार, सती, जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, कुलदीप असवाल, अनिल खुराना, राहुल गुप्ता, कमल चमोली, अंकित, मोहित, धर्मवीर, जान आलम, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
अंपायरिंग मंजीत व स्वतंत्र चौहान ने व स्कोरिंग अंशुल बिष्ट ने की।


