बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया

Sports
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 22 अक्टूबर। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे प्रदेश से 550 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, नैनीताल, पौड़ी, उत्तरकाशी की बालक एवं बालिका वर्ग में प्रतिभाग किया। नेहरू युवा केंद्र में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में जिला महामंत्री विकास तिवारी रहे। इस अवसर पर विकास तिवारी ने कहा कि कोरोना के कारण लंबे समय तक इस तरह के आयोजन नहीं हो पा रहे थे। लेकिन कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए यह प्रतियोगिता संपन्न हो रही है।

पूरे प्रदेश के सभी जनपदों के खिलाड़ी इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं और इस टूर्नामेंट से जो टीम जीतेगी वह राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। यह हरिद्वार के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए बधाई दी। हरिद्वार के उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने कहा कि उत्तराखंड का नाम बास्केटबॉल के कारण पूरे देश में रोशन हो रहा है। जिस प्रकार हमारे युवा बॉस्केटबॉल के प्रति आकर्षित हो रहे हैं यह उत्तराखंड के लिए भविष्य के लिए बहुत अच्छा संकेत है।

इस अवसर पर उन्होंने अपनी ओर से खिलाड़ियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। समाजसेवी ललित नैयर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का जो फिट इंडिया का विजन है। वह हरिद्वार में सार्थक होता दिख रहा है और हरिद्वार की बेटी वंदना कटारिया इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *