प्रधानमंत्री मोदी ने दिया नारी शक्ति को महत्व-डा.केपीएस चौहान

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 20 सितम्बर। इएमए के केन्द्रीय कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर में महिलाओं को संसद व राज्य विभानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के लिए लोकसभा में नारी शक्ति वंदन विधेयक पेश किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डा.वीएल अलखानिया, केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी डा.ऋचा आर्य, डा.नीलम भारती, डा.मिनाक्षी, डा.हिना कुशवाहा, डा.लक्ष्मी कुशवाहा, डा.शमा परवीन, डा.मनव्वर जहां, डा.निशा शर्मा, डा.माधुरी चन्द्रा, मंजुला होलकर, शिवांगी कल्याण आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश संयोजक डा.केपीएस चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के हित एवं सम्मान सुरक्षित है। महिलाओं को आरक्षण दिए जाने के लिए लोकसभा में विधेयक पेश कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति को महत्व दिया है।

डा.अलखानिया ने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर देश निर्माण में महिलाओं की उपयोगिता को चरितार्थ करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी बधाई के पात्र हैं। डा.मनवर जहां ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना किसी भेदभाव एवं धर्म से ऊपर उठकर देश की सभी महिलाओं को सौगात दी है। अब देश की आधी आबादी भी लोक सभा, विधानसभा में प्रतिनिधित्व करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *