प्रमोद गिरी बने विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय महासचिव

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 19 अप्रैल। प्रमोद गिरी को विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किए जानें पर गोस्वामी समाज के गणमान्य लोगों ने शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। गत रात्रि गुसाई गली भीमगोड़ा स्थित हरिहर मंदिर में गिरी नामा गोसाई महासभा ने विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के नव मनोनीत राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरी का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरी ने कहा कि संपूर्ण भारत में निवास करने वाले गोस्वामी समाज की आन बान शान ओर सम्मान के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। गोस्वामी समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज की समस्याओं को दूर करने का काम किया जाएगा। उन्होंने गोस्वामी समाज के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा के प्रति गोस्वामी समाज के लोगो को जागरूक करना होगा तभी समाज का सम्पूर्ण विकास संभव है।

गोस्वामी समाज की खोई हुई ताकत को एकता के सूत्र में बांधकर समाज को हर क्षेत्र में सम्मान दिलाने का काम किया जायेगा। स्वागत कार्यक्रम संयोजक शत्रुघ्न गिरी व शिवम गिरी ने कहा कि विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज में देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार से प्रमोद गिरी को राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत कर राष्ट्रीय स्तर पर गोस्वामी समाज को सम्मान मिला है, ये सौभाग्य की बात है।

गिरी नामा गोसाई महासभा के वरिष्ठ नेता बलराम गिरि कड़क व राजीव गिरी ने कहा कि प्रमोद गिरी को राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किए जाने से हरिद्वार के समस्त गोस्वामी समाज का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान बढ़ा है। स्वागत करने वालो में रणधीर गिरी, शिवम गिरी, एडवोकेट कुणाल गिरी, कोमल गिरी, नन्द किशोर गिरी, प्रदीप गिरी, शिवम गिरी, राजीव गिरी, अनिकेत गिरी, शत्रुघ्न गिरी, सचिन गिरी, धीरज गिरी, मनोज गिरी ,रामेश्वर गोस्वामी, अधीर गिरी, पप्पू गिरी, गर्वित गिरी, प्रशांत गिरी, प्रवेश गिरी, बबलू गिरी, चांद गिरी, मोहन गिरी, गौरव गिरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *