तनवीर
हरिद्वार, 14 जनवरी। प्रिन्स पाइप्स एण्ड फिटिंग्स बहादराबाद द्वारा दिव्य प्रेम सेवा मिषन द्वारा कुष्ठ रोगियों एवं सामान्य असहाय गरीबजनों हेतु निःशुल्क रूप से संचालित समिधा सेवार्थ चिकित्सालय हेतु दवाइयों एवं राशन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के प्रशान्त खरे ने बताया कि प्रिन्स पाइप्स एण्ड फिटिंग्स के सहयोग से प्रत्येक वर्ष समिधा सेवार्थ चिकित्सालय हेतु दवाइयाँ एवं कपड़े प्रदान किए जाते हैं।
जिससे मरीजों को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने में सहयोग प्राप्त होता है। इस अवसर पर प्रिन्स पाइप्स एण्ड फिटिंग्स के प्रबन्धक बृजेश परिहार, एच.आर. हेड चन्दर वर्मा, संजीव श्रीवास्तव, डा.संदीप मण्डोलिया तथा दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवाकुंज प्रभारी विष्वास शर्मा, पृथ्वी, आदि कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।


