सरकार की ओर से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संरक्षण दिए जाने पर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जताया आभार

Haridwar News
Spread the love

हरिद्वार, उत्तराखंड प्रदेश भर के रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने के साथ राज्य के सभी नगर निकायों को विक्रिय प्रमाण पत्र लाइसेंस वे परिचय पत्र दिए जानें पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उत्साहित रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त वरुण चौधरी से मुलाकात कर कावड़ मेले के दौरान उत्तराखंड हरिद्वार के स्थानीय रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन द्वारा पंजीकरण कर परिचय पत्र दिए जाने के साथ मेला कंट्रोल रूम के आसपास रोड़ी बेल वाला अलकनंदा घाट ,विष्णु घाट,बेल वाला चंडी चौराहा ललतारो पुल मार्ग वाला समस्त मेला क्षेत्र से हटाए गए रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को कावड़ मेले की तर्ज पर अलग से रेड़ी पटरी बाजार बनाकर वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा सरकार के निर्देशन में रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों का चिन्हितकरण किया जा रहा है पूर्व में वर्ष 2018 के नगर निगम में पंजीकरण रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों की सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। शीघ्र ही नगर निगम की ओर से रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को लाइसेंस व परिचय पत्र मुहिया कराए जाएंगे।उन्होंने यह भी कहा की कावड़ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी अपना कारोबार संचालित कर सकें। इसके लिए सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि शीघ्र ही कावड़ मेल को ध्यान में रखते हुए यातायात बाधित न हो पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों को सम्मिलित कर अलग से रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को सरकार के संरक्षण में मेला क्षेत्र में अलग से बाजार बनाकर वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित वे व्यवस्थापित किया जाएगा।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड प्रदेश भर के रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में चलाई जा रही।योजनाओं को क्रियानवन के लिए पत्राचार किया जा रहे थे।विषय की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में राष्ट्रीय आजीविका मिशन कर रोजगार की गारंटी योजना के तहत उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार उत्तराखंड प्रदेश के रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी राज्य की सभी निकायों के माध्यम से परिचय पत्र व लाइसेंस लेकर अपना स्वतंत्र स्वरोजगार कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा की कावड़ मेले में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को अलग- अलग से बाजार बनाकर वेंडिंग जोन के रूप में समाहित किया जाने से हजारों परिवारों को स्वरोजगार मिल सकेगा। उन्होंने यह भी कहा शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिल उनका धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा।

कावड़ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व्यवस्थापित किए जाने की मांग करते लघु व्यापारियों में राजकुमार एंथोनी, कमल सिंह, सुनील कुकरेती ,कमल शर्मा ,नंदकिशोर नंदू ,नीरज कश्यप, प्रभात चौधरी ,वीरेंद्र कुमार, मनीष शर्मा ,कपिल सिंह ,नीतीश अग्रवाल, सुमित कुमार ,सनी वर्मा ,श्रीमती पूनम माखन,सीमा देवी ,कामिनी मिश्रा, मंजू पाल ,सुनीता चौहान, श्रीमती विजयलक्ष्मी ,पूनम, पुष्पा दास, पार्वती देवी आदि सहित भारी तादाद में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *