भागवत कथा के श्रवण से दूर होते हैं सभी कष्ट-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

Dharm
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 24 जून। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार के तत्वाधान में माता का डेरा ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन की कथा श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन एवं मरण सुधरता है। भगवान की भक्ति करने के लिए कोई अवस्था निर्धारित नहीं है। जब भी मन करे भगवान का स्मरण करना चाहिए। कुछ लोग कहते हैं कि वृद्धावस्था में भक्ति करनी चाहिए। कथा प्रवक्ता ने कहा कि यह बात गलत है। भक्ति करने के लिए शास्त्रो में कोई भी अवस्था निर्धारित नहीं है। भक्ति से बालक ध्रुव ने 5 वर्ष की अवस्था में ही भगवान को प्राप्त कर लिया था। शुकदेव को जन्म के बाद प्रभु के दर्शन एवं ज्ञान प्राप्ति हो गई थी। धु्रव और शुकदेव दोनों महाज्ञानी थे।

वेदव्यास ने श्रीमद्भागवत में भगवान के चैबीस अवतारों का विस्तार से वर्णन किया है। चैबीस अवतारों की कथा का श्रवण करने सेे मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथा व्यास ने कहा कि सूर्यनारायण साक्षात देवता है। जिनके प्रतिदिन प्रत्यक्ष दर्शन होते हैं। सूर्योदय से पहले शैय्या का त्याग कर स्नान ध्यान से निवृत्त होकर पूजा-पाठ में लग जाना चाहिए। जो लोग सूर्य उदय के बाद सोकर उठते है। उस घर मे दरिद्रता का वास रहता है।

इस अवसर पर मुख्य यजमान कमलेश मदान, नरेश मनचंदा, राजू मनचंदा, राकेश नागपाल, मुकेश चावला, अमित गेरा, संजय सचदेवा, दीपक बजाज, नीरू, रीना, भावना, लक्की, कविता, मंजू, कमल, कनिका, सुषमा, कविता, रेणु आशा, जिज्ञांशा, ऋषभ, आयुषा, ललिता गेरा, बाला शर्मा, दर्शना छाबरा, आचार्य महेशचंद्र जोशी, पंडित रामचंद्र तिवारी, पंडित गणेश कोठारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *