तनवीर
हरिद्वार, 7 सितम्बर। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने भूपतवाला क्षेत्र में सीवर लाइन बिछा रही कार्यदायी संस्था पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। सुनील सेठी ने बताया कि उतरी हरिद्वार की कालोनियों सहित मुख्य मार्ग दुधाधारी, लोकनाथ मार्ग, करपात्री चौक, उत्तरी हरिद्वार की कई कालोनियों में सीवर लाइन कार्य कर रही एजेंसी की लापरवाही से स्थानीय लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
एजेंसी की लापरहवाही की वजह से सड़कों पर बच्चे बुजुर्ग चोटिल हो रहे हैं। सेठी ने कहा कि एजेंसी पर ठोस कार्यवाही की जाए एवं शेष कार्यों को जल्द पूर्ण करवाए। ऑटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा एवं दीपक उप्रेती ने बताया कि खोद कर दी गयी सड़को पर ऑटो रिक्शा पलट रहे है।
गढ्ढो की वजह से गाड़ियां खराब हो रही है। दीपक उप्रेती, जनार्दन पांडे, हरीश अरोड़ा, हरि सिंह नेगी, रामनिवास गोयल, हरिमोहन भारद्वाज, मनोज कुमार, लालजी यादव, सुमित गर्ग, अभिषेक शर्मा, राकेश सिंह, जनार्दन पांडे, हरीश अरोड़ा, डा.स्मिथ ऐरन, राजू जोशी, सोनू चौधरी, सन्नी अरोड़ा, परमिंदर चौधरी, सतेंद्र साहू, अमन कुमार, ललित शर्मा, रमन ठाकुर, संतोष कुमार, राजेश भाटिया, पवन कुमार, राजेश पांडे, गोपाल सिंह आदि ने भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए काम को जल्द पूरा कराने की मांग की।