भारत को विश्व गुरु बनाने के लक्ष्य में मिलजुल कर प्रयास करें :-नाजिम मलिक

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑलराउंडर समाधान ग्रुप के नाम से क्रियाशील समूह के सदस्यों ने ग्राम दादूपूर गोविंदपुर ग्रुप के कार्यालय पर ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया।

ध्वजारोहण के पश्चात सभी सदस्यों ने एक साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया और देशभक्ति गीतो को गाते हुए हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। ग्रुप एडमिन नाज़िम मलिक ने सभी सदस्यों और ग्राम वासियो को संबोधित करते हुए कहा कि एक साथ मिलकर,एक दूसरे का सहारा बनकर समाज की सेवा करें और देश की उन्नति मे सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सबको एक साथ लेकर ही देश का विकास किया जा सकता है। जाति,धर्म और संप्रदाय के भेदभाव को भूल कर आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ भारत को विश्व गुरु बनाने के लक्ष्य की पूर्ति में सहयोग करें।

इस दौरान एडवोकेट नाज़िम मलिक,जौहेब, वसीम,एडवोकेट गुलफाम तसीन,नसीम स्क्रेपर,आलम चौधरी,नौशाद,फैजान, फुरकान अंसारी,इंतजार,अकरम,शमीम,आदिल,इंतजार और बाजार के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *