तनवीर
युवा पीढ़ी को नशे से बचाना ही उद्देश्य :-पूर्व राज्य मंत्री हाजी नईम कुरैशी
हरिद्वार :-समाज को नशे के अभिशाप से मुक्त करने की मुहिम के तहत समस्त कुरैशी समाज ने पंचायत घर में एकत्र होकर युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने नशे के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहां कि समाज को नशा खोखला कर रहा है ।परिवार बर्बाद हो रहे हैं। समाज को संगठित होकर नशे के अभिशाप से मुक्त करना है। कुरेशी समाज की यह मुहिम अवश्य समाज हित में कारगर सिद्ध होगी।

समाजसेवी एवं पूर्व राज्य मंत्री हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाना है। कई परिवार नशे के कारण बर्बाद हो चुके हैं। युवा पीढ़ी देश की कर्णधार है ,लेकिन कुछ लोग चंद लालच के चक्कर में नशे का कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के जीवन को नशे से सुरक्षित करना है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री करने की मुहिम चला रहे हैं।एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह नशे के सौदागर पर लगाम लगाने का काम कर रहे हैं। एसएसपी अजय सिंह के नशे के खिलाफ चलाए जा रहे। अभियान की प्रशंसा जितनी भी की जाए उतनी कम है।
नईम कुरैशी ने कहा कि समाज के जिम्मेदार लोगों को आगे आना चाहिए। नशे के अभिशाप से समाज को मुक्त करना है। कुरैशी बिरादरी लगातार क्षेत्र में नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाएगी। नशा समाज की बुराई है। नशे के समूल नष्ट के लिए सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी।

इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री हाजी नईम कुरैशी, पूर्व राज्यमंत्री मकबूल कुरेशी, कुरैशीयान मस्जिद के इमाम सहाब, पूर्व पार्षद सुभान कुरैशी,इरशाद बिजली वाले,शहजाद कुरैशी, पार्षद सोहेल कुरैशी, अयान कुरैशी, मुनव्वर त्यागी, गुलबहार अहमद, अरशद कुरैशी,नसीम कुरैशी,नसीम भंडारी,वसीम कुरेशी, गफ्फार कुरैशी,छोटा कुरैशी, शमशाद कुरैशी व अन्य युवा और ज़िम्मेदार सैकड़ों की तैदाद में मोजूद रहें।



