रेल ट्रैक के दोहरीकरण व ज्वालापुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास पर आभार जताया

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 6 जनवरी। हरिद्वार लक्सर के बीच रेल लाईन के दोहरीकरण का कार्य पूरा होने तथा ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी किए जाने पर वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने रेलवे अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन काफी समय से ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे अधिकारियों से आग्रह करता रहा है।

इस संबंध में कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया। ज्वालापुर स्टेशन के ऊच्चीकरण और आधुनिकीकरण से क्षेत्रीय जनता को राहत मिलेगी। रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण होने से समय की बचत होगी। प्लेटफार्म का निर्माण, प्रकाशीय एवं पेयजल व्यवस्था, प्लेटफार्म बदलने के लिए फुटओवर ब्रिज। आरक्षित बोगी की जानकारी के लिए डिस्प्ले सिस्टम गर्मी और बरसात से बचने के लिए टीन शेड व्यवस्था स्टेशन पर की गई है।

उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि ज्वालापुर को हरिद्वार का उप स्टेशन बना कर सभी सामान्य व एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। जिससे ज्वालापुर, भेल, सिडकुल, रोशनाबाद आदि के यात्रियों को अपने गंतव्य पर आने-जाने की सुविधा मिल सकेगी। यात्री सुविधओं के मद्देनजर स्टेशन पर अभी भी कुछ कमियां हैं।

जैसे विकलांगों और कमजोर यात्रियों के लिए फुट ओवर ब्रिज के साथ रैंप व्यवस्था, सरकारी कैंटीन, शीतल पेयजल, सार्वजनिक शौचालय, पूछताछ केंद्र, लगेज रूम, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से सामान्य और आरक्षित टिकट खिड़की आदि की सुविधाएं अभी स्टेशन पर उपलब्ध नहीं है। संगठन को आशा है कि निकट भविष्य मे यात्री हित में रेलवे विभाग सभी कमियों को पूरा करेगा। योगेंद्र राणा, विद्यासागर गुप्ता, चमन सिंह, छोटन सिंह, राजपाल सिंह, हरदयाल, बाबूलाल, एससीएस, गिरधारी लाल, नरेश चंद, सीताराम, प्रेम कुमार, श्याम सिंह, केपी शर्मा, बीएन गुप्ता, बीसी गोयल, एसएन बत्रा, भोपाल सिंह, देवी दयाल, महेंद्र सिंह चैहान, हरिकिशन शर्मा, भास्कर, शिवचरण आदि संगठन के पदाधिकारियों व सदस्य ने भी रेलवे अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *