राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य आरती चितकारिया को किया सम्मानित

Education
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 12 सितम्बर। सामाजिक संस्था डा.यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से संचालित किए जा रहे राष्ट्रव्यापी प्रकल्प, उदघोष, शिक्षा का नया सवेरा द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर राजकीय कन्या इंटर मीडिएट कॉलेज धीरवाली ज्वालापुर की प्रधानाचार्या आरती चितकारिया को अपनी कार्य अवधि में विभिन्न राजकीय विद्यालयों मे उत्कृष्ट नवाचारी शैक्षिक गतिविधियों के अलावा साक्षरता संवर्धन एवम सामाजिक क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों के फलस्वरूप प्रदान किया गया।

उक्त सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया जाता है। चयन मण्डल के प्रमुख सदस्यों डा.रणबीर सिंह, वैशाली गुलशिया, प्रीति, संजय वत्स एवम प्रदीप गहलोत ने उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के आधार पर उनका चयन किया। प्रकल्प के अंतर्गत नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित एक ऑनलाइन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

जिसमें आरती चितकारिया ने शत प्रतिशत स्कोर किया। इससे पूर्व 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर अपने उत्कृष्ट शैक्षिक परीक्षा परिणामों तथा शिक्षा के क्षेत्र में अपने नवाचारी प्रयोगों के लिए संस्था द्वारा उन्हें टीचर्स आइकॉन अवार्ड- 2020 से भी सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही इसी वर्ष जनवरी माह में आरती चितकारिया विश्व हिंदी दिवस पर दिल्ली में आयोजित शिक्षक प्रतिभा सम्मान से भी पुरस्कृत की जा चुकी हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *