रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं-ललित मिगलानी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 8 दिसम्बर। भारतीय जागरूकता समिति की विमेंस विंग ने जीवन रक्षक ब्लड सेंटर के सहयोग से महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह एवं सीओ लक्सर बीएस चौहान ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर भारतीय जागरूकता समिति की वीमेंस विंग की शिवानी गौड़ ने कहा समाज हमेशा से रक्तवीरो के प्रति कृतज्ञ रहा है और रहेगा।

महिलाओं की रक्तदान में भागीदारी न के बराबर है। विमेन्स विंग का मुख्य उद्देश्य आज के रक्तदान शिविर के माध्यम से वीमेंस विंग ने महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने का प्रयास किया है। रक्त एक बहुमूल्य चीज है। समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाने में सहयोग करना चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह ने कहा समिति का ये प्रयास काफी सरहनीय है। ऐसे शिविर समय समय पर आयोजित किए जाने चाहिये।

समिति के उपाध्यक्ष नितिन गौतम एवं आशु चौधरी ने कहा कि समिति की विमेसं विंग का ये प्रयास समाज व महिलाओं को नयी दिशा देगा और महिलाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेगा। समिति के अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने कहा कि समिति हमेशा समाज को प्रेरित करने के लिये प्रयासरत रहती है। समाज के हर वर्ग को कानून कि जानकारी देना समिति का प्रथम कर्तव्य है।

रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। समिति की कार्यक्रम अध्यक्ष शिवानी गौड़ एवं जीवन रक्षक ब्लड सेंटर रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए लिये बधाई के पात्र हैं।

रक्तदान शिविर में डा.अनु शर्मा, डा.संदीप राठी, डा.लखबीर एवं डा.विनायक गौड़ का पूर्ण सहयोग रहा। रक्तदान करने वालों में विनीत बांगा ,मधुर, लव शर्मा, रामप्रताप मणि, विवेक , नेहा मलिक, चौहान, पुनीत कुमार, रेनू बिष्ट, दीपंकर, ऊमा तनेजा, एकता अरोड़ा, राशी चौहान, प्रियंका, अनुराग गौड़, विशेष कश्यप, विपुल चौधरी, मोहित वर्मा, संदीप गोयल, सुनील सैनी, नेहा मलिक, संदीप खन्ना, दीपक भारद्वाज, अमित शर्मा, गौरव पराशर, विशाल ननकानी, राहुल गुप्ता, विनीत चौहान, विनीता गौनियाल, कुनाल गोनियाल, संगीता सचदेवा, सीमा कौशिक, अनिल शर्मा, पूजा शर्मा, कनिका शर्मा, अर्पिता, आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *