बिजली बचाने के साथ दूधिया रोशनी में नहाएंगे गांव-राव आफाक अली

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 25 अप्रैल। लोगों को बिजली बचत के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने सलेमपुर के ग्रामीणों को एलईडी बल्ब वितरित किए। सलेमपुर स्थित कार्यालय पर ग्रामीणों को एलईडी बल्ब वितरित करने के दौरान राव आफाक अली ने कहा कि आज भी गांवों में पुराने 100 वाट व 60 वाट के बल्ब उपयोग किए जा रहे हैं। जिससे अधिक बिजली की खपत हो रही है। अधिक बिजली खपत होने से ग्रामीणों को बिल भी अधिक भरना पड़ रहा है। ग्रामीणों को बिजली की बचत के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोजेक्ट शाइन-1 के तहत उन्हें 12 वाट व 7 वाट के एलईडी बल्ब वितरित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि एलईडी बल्ब के उपयोग से बिजली की खपत कम होगी और ग्रामीणों का बिजली बिल भी घटेगा। राव आफाक अली ने बताया कि योजना के तहत प्रथम चरण में सात सौ से अधिक एलईडी बल्ब वितरित किए गए है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बिजली बिल दिखाने और उपयोग किए जा रहे 100 वाट या 60 वाट का बल्ब वापस करने पर प्रति परिवार को 15 रूपए की दर से अधिकतम पांच एलईडी बल्ब दिए जा रहे हैं। 15 रूपए भी ट्रांसर्पोटेशन खर्च और इस योजना से जुड़े कर्मचारियों के वेतन आदि के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा बचत में सभी को सहयोग करना चाहिए।

घरेलू बिजली की खपत कम होगी तो इसका उपयोग अन्य विकास कार्यो में किया जा सकेगा। जिससे देश आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर शिवम आबिद, अब्दुल रहमान, मनीष कुमार, अरूण कुमार, अंकुर, नदीम, मुरसलीन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *