सामूहिक प्रयासों से ही पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है-राव आफाक अली

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 6 जून। आईटीसी मिशन सुनहरा कल शिक्षा लोकमित्र द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सलेमपुर महदूद बहादराबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, सलेमपुर ग्राम प्रधान संगीता पाटिल, दादूपुर की ग्राम प्रधान रेशमा, लोकमित्र कार्यकर्ता कलावती, शालूरानी, शिक्षक साबिया, अजरा, करीना, मेहविश, सोनी व बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।

कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथीयों का माल्यार्पण व पौधे भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथीयों ने पौधारोपण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया और बच्चो ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती कविता और नाटक प्रस्तुत किए। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है।

पर्यावरण असंतुलन के चलते मानवीय जीवन प्रभावित हो रहा है। असंतुलित पर्यावरण के चलते नए-नए रोग पनप रहे हैं। पर्यावरण को संतुलित करने के लिए सभी को अपना योगदान करना होगा। सभी प्राणवायु देने वाले पौधों का रोपण करें और वृक्ष बनने का तक उनका संरक्षण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *