राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

Haridwar News
Spread the love

अरविंद
दैनिक जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए: प्रो. पंकज पंत
ऋषिकेश, 26 फरवरी। पंडित ललित मोहन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग (श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर) के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम फ्यूचर आफ साइंस टेक्नोलाजी एंड इनोवेशनः इंपेक्ट ऑफ एजुकेशन, स्किल एंड वर्क रखी गयी है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है। यह खोज भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा 28 फरवरी 1928 को की गई थी।

इस खोज के कारण सीवी रमन को साल 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. पंकज पंत, मेडिकल टेक्नोलॉजी के समन्वयक प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा व निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. इंदु तिवारी, डॉ रितु कश्यप, डाक्टर दयाधार दीक्षित, डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। इस पोस्टर प्रतियोगिता में लगभग 35 बच्चों ने प्रतिभाग किया व पोस्टर प्रस्तुत किये। जिसमें प्रथम स्थान बीएमएलटी की छात्रा आरती व द्वितीय स्थान बीएससी की छात्रा नैंसी भटनागर एवं तृतीय स्थान बीएमएलटी विभाग की छात्रा रुचिका ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा सभी पोस्टरो की भरपूर प्रशंसा की।

प्राचार्य प्रो पंकज पंत ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सब विज्ञान दिवस सर चन्द्रशेखर वेंकटरमन जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाते हैं, इनकेे द्वारा अनेकांे खोजें की गई जिसमें मुख्य रमन प्रभाव था। हम सभी को इनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।
डॉ. ढींगरा ने कहा कि सभी छात्रों को विज्ञान की खोजों में रुचि रखनी चाहिए उन्होंने सर सी०वी० रमन के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके कई अविष्कारों के बारे में छात्रों को बताया। डॉ दीक्षित ने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिये, जिससे उनके मन मे विज्ञान के प्रति रुचि पैदा हो।
डॉ इंदू तिवारी ने छात्रों को विज्ञान तथा आधुनिक तकनीक का सकारात्मक उपयोग करने की प्रेरणा दी तथा डॉ ऋतु कश्यप ने छात्रों द्वारा बनाएं पोस्टर की प्रशंसा की।

अंत में निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं के नामों की घोषणा की गई व प्राचार्य महोदय द्वारा विजेताआंे को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर विभाग के शिक्षक शालिनी कोटियाल, देवेंद्र भट्ट, सफिया हसन, अर्जुन पालीवाल, विवेक, पवन कुमार, श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *