प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की देखरेख में सफल हुआ रेस्क्यू अभियान-मदन कौशिक

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


मां गंगा के आशीर्वाद से श्रमिकों के परिवारों के चेहरे पर लौटी खुशीयां-विशाल गर्ग
हरिद्वार, 29 नवम्बर। उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की सकुशल वापसी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में अग्रसेन घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सिलक्यारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों की सकुशल वापसी का श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू अभियान के पल-पल की खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ले रहे थे।

केंद्र सरकार की एजेंसियों के अलावा राज्य सरकार की एजेंसियां भी लगी हुई थी। उनका सबका तहेदिल से आभार। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रेस्क्यू अभियान से सकुशल वापस लौटे श्रमिकों के परिवारों के चेहरे पर खुशी है। विश्व स्तरीय एजेंसियां अभियान में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि मां गंगा एवं मां मनसा देवी के आशीवार्द से सभी श्रमिक सकुशल वापस लौट आए।

दुग्धाभिषेक करने वालों में सर्वेश प्रजापति, कपिल बालियान, धीरसिंह, लक्ष्मण, राजेश, हीरा बिष्ट, तरूण नैय्यर, अन्नु कक्कड़, मृदुला सिंघल, उमा चैहान, धीरेंद्र गुप्ता, ममता गुप्ता, राजकुमार अरोड़ा, सिद्धार्थ कौशिक, गौरव वर्मा, तुषांक भट्ट, हर्षित त्रिपाठी, विश्वास सक्सेना, अजित आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *