तनवीर
हरिद्वार, 27 अगस्त। आर्यनगर स्थित शिव विहार कालोनी विकास समिति की बैठक में नगर निकाय चुनाव और कालोनी से जुड़ी बिजली, पानी, सफाई आदि समस्याओं पर चर्चा की गयी। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.केपीएस चौहान की अध्यक्षता एवं भाजपा वार्ड अध्यक्ष घनश्याम यादव के संचालन में हुई बैठक में तय किया गया कि नगर निगम चुनाव में पार्षद पद का प्रत्याशी कालोनी के ही व्यक्ति को बनाने तथा जिताने का संकल्प लिया गया। डा.चौहान ने कहा कि प्रत्याशी का तन, मन, धन से सहयोग और समर्थन किया जाएगा।
बैठक में डेंगू की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा का छिड़काव नहीं होने व साफ सफाई व्यवस्था चौपट होने का आरोप लगाते हुए नगर आयुक्त के खिलाफ रोष प्रकट किया गया। बैठक में बिजली कटौती एवं वोल्टेज अप डाउन होने पर बिजली विभाग के खिलाफ भी रोष प्रकट करते हुए सुधार की मांग की गयी।
बैठक में अविनेश कौशिक, मुकेश कपूर, अमर सिंह रोहिला, आनन्द कुमार, आनन्द दास, तुषार कौशिक, अरविंद नन्दा, सुखदेव सिंह, दीपक चौहान, छोटे लाल शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।


