अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 14 जून। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ उत्तराखंड के तत्वावधान में बैरागी कैंप स्थित कैलाश गिरी आश्रम में कोरोना सेवा में लगे चिकित्सक तथा समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं द्वारा बचाव के साधन, उपचार एवं प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए औषधियों का वितरण कर विशेष सावधानी बरतने का आवाहन किया गया। कोरोना वायरस को रोकने वाले समाजसेवियो को सम्मानित करते हुए कैलाश गिरी आश्रम के महंत तथा जूना अखाड़ा के मंत्री महंत सेवागिरी ने कहा कि सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है और किसी भी वायरस के आने के तुरंत बाद ही उसकी वैक्सीन उपलब्ध नहीं होती है

यदि अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत रखें तो किसी भी वायरस के प्रकोप से बचा जा सकता है। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव तुम्वडिया नेअतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि महामारी से निपटना संपूर्ण समाज का सामूहिक दायित्व होता है और ब्राह्मण महासंघ समाज सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी रहता है। प्रदेश प्रभारी पुरोहित आशुतोष तुम्बडिया ने कहा कि तीर्थस्थल की मर्यादा कायम रखने में श्री गंगा सभा का बहुत बड़ा योगदान है जिसके पदाधिकारी पूर्ण कालिक सेवा दान देकर कोरोना महमारी के संक्रमण से बचाव का कार्य कर रहे हैं ऐसी समाज सेवी संस्था, उसके पदाधिकारी एवं चिकित्सकों का सम्मान ही उनका उत्साहवर्धन है।

गंगासभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ एवं विहिप के जिला अध्यक्ष नितिन गौतम ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि संकटकाल में सेवा का महत्व 100 गुना और बढ़ जाता है और कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने वाली संस्था साधुवाद की पात्र हैं। सम्मानित होने वालों में प्रमुख थे समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, वीरेंद्र कौशिक विजयलक्ष्मी एडवोकेट, डॉ रमेश चंद्र भाटिया, डॉ राजीव कुरेले, अंकुर पालीवाल तथा आयुष तुम्वडिया। इस अवसर पर डॉ राजीव कुरेले एवं डॉ रजनी गुप्ता ने यूनिटी बढ़ाने वाली औषधि का भी वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत सेवागिरी ने तथा संचालन आशुतोष तुम्बडिया ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *