कुष्ठ रोगियों को किया राशन वितरण

Social
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 17 जून। कोरोना महामारी के चलते लंबे लॉकडाउन के कारण सभी वर्गों के लोग तमाम तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में कुष्ठ पीड़ितों जैसे निर्बलतम वर्ग का खाने पीने से मोहताज हो जाना अवश्यंभावी है। किंतु विपत्ति के इस काल में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ स्वयं सेवी संस्थाओं का भी बड़ा योगदान रहा है। इसी क्रम में चंडी घाट स्थित गंगा माता आश्रम और सर्वदानंद घाट के सामने बने गुरु स्वामी विवेकानंद कुष्ठ आश्रम में एसएनजे ट्रस्ट के सौजन्य से एक्ट नाउ देहरादून की स्वयंसेवी संस्था ने राशन के किट बांटे।

एक्ट नाउ के पीटर बक्शी द्वारा संस्था के अन्य लोगों के साथ हरिद्वार आकर दोनों कुष्ठ आश्रम में निवास कर रहे सैकड़ों व्यक्तियों को दाल चावल, आटा, हैंड वॉश, मास्क आदि का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि एसएनजे चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयर पर्सन नीना जुल्का मूल रूप से देहरादून की निवासी है और प्रवासी भारतीय के रूप में इंग्लैंड में रहते हुए भी भारत के कुष्ठ पीड़ितों के लिए सहायता करती रहती है तथा एक्ट नाउ संस्था के साथ मिलकर समाज के इस सबसे कमजोर वर्ग के लिए खाद्यान्न, दवाएं, नित्य प्रति के प्रयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराने के साथ ही उनके आवास आदि के लिए भी हर प्रकार का सहयोग करती है। इनके बच्चों की शिक्षा दीक्षा से लेकर भोजन आवास तक का प्रबंध एसएनजी चैरिटेबल ट्रस्ट करता है। इस राशन वितरण पर गरीबों एवं पीड़ितों ने धन्यवाद देते हुए संस्था के सर्वागीण विकास की कामना की।

कार्यक्रम में संस्था के कई पदाधिकारी और अन्य संभ्रांत जन उपस्थित रहे। एसएनजे चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रतिनिधि के तौर पर देहरादून के हेमंत इस राशन वितरण कार्यक्रम में शामिल थे। उन्होंने बताया कि चेयर पर्सन नीना जुल्का से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत के दौरान उन्होंने इन कुष्ठ रोगियों की अन्य जरूरतों का संज्ञान लेकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *