आरएसएस ने दक्षद्वीप पर किया 220 पीपल के वृक्षों का रोपण

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 4 जुलाई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर के तत्वाधान में दक्षद्वीप पर 220 पीपल के पेड़ लगाए गए। 5 से 6 फिट ऊंचे पेड़ों को टी-गार्ड लगाकर सुरक्षा दी गई है। साथ ही कनखल मण्डल के कार्यकर्ताओं ने इन पेड़ों की रक्षा का संकल्प लिया। कनखल स्थिति दक्षद्वीप क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महन्त दामोदर दास महाराज ने कहा कि सनातन परंपरा में वृक्षों का विशेष महत्व है। हमारे यहां पीपल वृक्ष को देवता के रूप में पूजा जाता है।

यही देवता संकट के समय ऑक्सीजन रूपी प्राणवायु हमें देते हैं। युवा सन्त रवि देव शास्त्री ने कहा कि 5-6 फुट बड़े वृक्ष लगाने से उनके जीवित रहने की संभावनाएं बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि बड़े पेड़ों को वटवृक्ष बनने में अधिक समय नहीं लगता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख सुशील कुमार ने कहा कि कोरोना काल में हम सब ने ऑक्सीजन की भारी किल्लत झेली है। भविष्य में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए हम सब को सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन देने वाले पीपल व बरगद के पौधों को हमें अधिक से अधिक रोपित कर उनके बड़े होने तक उनका संरक्षण करना चाहिए।

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव ललित नारायण मिश्रा ने कहा की कोई भी कार्य बिना समाज की सहभागिता के संपन्न नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने इतने बृहद रूप में जो वृक्षारोपण अभियान चलाया है। इससे समाज को प्रेरणा मिलेगी। नगर निगम आयुक्त जय भारत सिंह ने आरएसएस के इस सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वृक्ष लगाने के साथ ही इनके संरक्षण का जो संकल्प स्वयंसेवकों ने लिया है वह प्रेरणादाई है। आरएसएस के जिला संघ चालक रोहिताश कुंवर ने कहा कि समाज अपनी प्रकृति के प्रति सहज हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आज हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष आवश्यक लगाना चाहिए। विभाग प्रचारक शरद कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी ने हर व्यक्ति को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हमारे कारण जो प्रकृति का दोहन हो रहा है, उसका खामियाजा भी हमें और हमारी आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा।

इसलिए अब आवश्यकता है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण की चिंता करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार में घर में पेड़ पौधे अवश्य लगाएं। नगर संचालक डा.यतीन्द्र नागयान ने बताया कि कनखल के स्वयंसेवको द्वारा पिछले 4 सप्ताह से लगातार अपने खर्चे पर वृक्ष खरीद कर उनका रोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज वृहद रूप में सभी स्वयंसेवकों ने 220 पीपल के वृक्ष लगाए हैं। उन्होंने बताया कि वृक्ष लगाने के बाद प्रतिदिन इनकी देखरेख खाद पानी के लिए कनखल मंडल के स्वयंसेवक चिंता करेंगे।

आपसी सहयोग से पीपल के 5-6 फुट ऊंचे पौधों को सहारनपुर से मंगवाया गया है। साथ ही जानवरों से इनकी सुरक्षा के लिए जाली का गार्ड लगाया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान अभी पूरी वर्षा काल में जारी रहेगा। इस अवसर पर संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रेम चंद्र शास्त्री, जिला प्रचारक अमित कुमार, नगर कार्यवाह गुरमीत सिंह, सह नगर कार्यवाह डा.अनुराग, डा.रतनलाल, अमित शर्मा, बलदेव सिंह रावत, राजेश शर्मा, अनिल प्रजापति, अमित त्यागी, कुलदीप, भूपेंद्र रावत, प्रवीण शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *