ऋषिकुल फार्मेसी से अमरापुर घाट तक होगा रन फॉर योगा का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 9 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 10 जून सोमवार को ऋषिकुल फार्मेसी से अमरापुर घाट तक रन फॉर योगा का आयोजन किया जाएगा। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.स्वास्तिक सुरेश ने बताया कि शासन के निर्देश पर 10 से 21 जून तक दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को महिला सशक्तिकरण के लिए योग के रुप में आयोजित किया जाना है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 10 जून को सवेरे साढ़े छः बजे ऋषिकुल फार्मेसी परिसर से अमरापुर घाट तक भव्य रन फॉर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि पंचकर्म विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो.केके शर्मा, कृष्णायन गौशाला के स्वामी अनंतानंद, प्रो.विनीत कुमार अग्निहोत्री, योगी रजनीश, योगाचार्य डा.रुचिता उपाध्याय आदि उपस्थित रहेंगे। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.स्वास्तिक सुरेश ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए आयुर्वेद विभाग के सभी कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों की सामूहिक भागीदारी को सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए हैं।

रन फॉर योगा की तैयारियों हेतु विभाग के अधिकारियों और योग प्रशिक्षकों को बैठक में आयुष एवं आयुष्मान भारत के मास्टर ट्रेनर एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डा.अवनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि चयनित स्थलों के योग प्रशिक्षकों को कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास सम्पत्र किए जाने हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा और योगाभ्यास के साथ योग के लाभों पर वेबिनार, व्याख्यान, चर्चा, वार्ता, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया जाएगा।

डा.उपाध्याय ने सभी नामित नोडल अधिकारियों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों, गणमान्य व्यक्तियों से सम्पर्क स्थापित कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल संचालन हेतु आर्थिक व अन्य सहयोग हेतु निवेदन करने के साथ प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा लोगों की कार्यक्रम में सहभागिता बढ़ाने का आह्वान किया। इस अवसर पर योग महोत्सव के नोडल अधिकारी डा.विजेंद्र कुशवाहा, डा.सौरभ प्रकाश त्रिपाठी, डा.दीपिका वर्मा, डा.नवीन दास, डा.अश्वनी कौशिक, अजयवीर सिंह नेगी, सुरेंद्र बडोनी आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *