सभी विधानसभा क्षेत्रों में मास्क बांटेगी युवा कांग्रेस

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 20 अप्रैल। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर ने कोरोना महामारी को देखते हुए सभी पदाधिकारियों को सभी जिलों व विधानसभा क्षेत्रों में जनता को माॅस्क वितरित करने के निर्देश दिए हैं। युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर इंजीनियर ने बताया कि मंगलवार को जिले के सभी 11 विधानसभा में युवा कांग्रेस की ओर से दस हजार होममेड मास्क का वितरण किया जाएगा। कमजोर आर्थिक स्थिति वाले लोगों को माॅस्क दिये जायेंगे। रवि बहादुर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को कोरोना वायरस को समाप्त करने में अपना योगदान देने की आवश्यकता है। राजनीति से ऊपर उठकर समाजसेवा में अपना योगदान दें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए क्षेत्र के लोगों में भी जागरूकता की जा रही है। वार्डो में सेनेटाइजर अभियान भी किए जा रहे हैं। वैश्विक महामारी से बचाव के उपायों की जानकारी भी आमजनमानस को दी जा रही है।

रवि बहादुर ने बताया कि दस मास्क वितरित करने में पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में भरपूर सहयोग करेंगे। नितिन तेश्वर, अनिल भास्कर, राजीव चैधरी, हिमांशु बहुगुणा, संदीप जाटव, रवि बाबू शर्मा, दीपक टण्डन, हर्ष लोधी, शिवम गिरी, अरशद ख्वाजा, शाहनवाज कुरैशी, नसीर गौड़ वसीम सलमानी, इमरान भड़ाना, मन्नु विशाल, अमन गर्ग, अकरम गुज्जर, जितेंद्र सिंह, तनवीर कुरैशी, विकास कुमार, रजत जैन, सुमित भाटिया, सुनील कड़च्छ, अनीस कुरैशी, नावेज अंसारी मास्क वितरित में अपना सहयोग प्रदान कर वार्डो की जनता से भी मास्क का उपयोग करने की अपील करेंगे। 

—————————- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *