एक सप्ताह चलने वाली ‘सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता-2022’ का हुआ शुभारंभ

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

पहले मैच में भाजपा ने कांग्रेस को हराया,दूसरे में जिला बार ने शहर व्यापार मंडल को हराया

हरिद्वार, 19 दिसम्बर। भल्ला कालेज स्टेडियम में आयोजित सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता में कांग्रेस व भाजपा के बीच खेले गए पहले मैच में कांग्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 143 रन बनाए। जिसमें शिवम खुराना ने 31 गेंद पर 85 रन बनाए। जवाब में भाजपा ने एक विकेट पर 146 रन बनाकर मैच जीत लिया। भाजपा की और से अनुज ने 105 रन की नाबाद पारी खेली। रोहन सहगल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। अनुज को मैन आॅफ द मैच चुना गया। जिला बार संघ और शहर व्यापार मंडल के बीच खेले गए दूसरे मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला बार संघ की टीम ने 87 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए शहर व्यापार मंडल की टीम 73 रन ही बना पायी। मैच में आॅलराउंड प्रदर्शन के लिए मृत्युंजय को मैन आॅफ द मैच चुना गया। तन्मय जोशी ने कमेंटेटर और स्कोरर की भूमिका निभायी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव चौधरी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, ओमप्रकाश जमदग्नि ने संयुक्त रूप से किया।
श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रतियोगिता आपसी सद्भावना का संदेश भी देती हैं। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होता हैं। क्रिकेट खेल के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य यह प्रतियोगिता आयोजित करायी। भाजपा एवं कांग्रेस की टीमों ने खेल भावना का परिचय दिया। उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *