मीटिंग हॉल में एसी नहीं चलने पर सफाई कर्मचारी नेताओं की भविष्य में बैठकों का बहिष्कार करने की घोषणा

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विनय प्रताप ने भी जताई नाराजगी
हरिद्वार, 23 सितम्बर। हरिद्वार भ्रमण पर आए राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विनय प्रताप सिंह ने अटल बिहारी वाजपेई अतिथि गृह में सफाई कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियों से वार्ता की। इस दौरान अतिथी गृह में भीषण गर्मी में एसी चालू नहीं होने पर कर्मचारी नेताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिथी गृह में होने वाली बैठकों के बहिष्कार की घोषणा कर दी।

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विनय प्रताप सिंह द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने पहुंचे अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र तेश्वर, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र श्रमिक, बीएमएस यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण तेश्वर अटल बिहारी राज्य अतिथि गृह के मीटिंग हाल में भीषण गर्मी के बावजूद पंखे और एसी की कोई व्यवस्था नहीं होने पर एतराज जताया और आयोग सदस्य को भी इससे अवगत कराया।

आयोग के सदस्य विनय प्रताप सिंह ने इस संबंध में जब अतिथी गृह के स्टाफ से जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि एसी मेंटीनेंस की जिम्मेदारी पीडब्लयू डी की है। एसी ठीक कराने के लिए कई बार लिखित में दिया गया है। लेकिन अब तक एसी ठीक नहीं हुआ है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र श्रमिक ने बताया कि मीटिंग हॉल में दो टेबल फैन लगाए गए थे।

कुछ दिन पूर्व राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन एम.वेंकटेश द्वारा अतिथी गृह में बुलाई गई बैठक में भी गर्मी से बचाव हेतु मीटिंग हाल में कोई व्यवस्था नहीं थी। वह भी भीषण गर्मी में ही मीटिंग करके चले गए थे। इस पर आयोग सदस्य विनय प्रताप सिंह ने कड़ी नाराजगी जतायी और अव्यवस्थाओं को देखते हुए अतिथी गृह में बैठक नहीं करने की बात कही। श्रमिक नेता सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि सफाई कर्मचारी वर्ग के हितों के लिए बने आयोग के पदाधिकारियों की बैठकों में व्यवस्थाओं को लेकर भेदभावपूर्ण नीति अपनायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *