अवतरण दिवस पर संत समाज ने दी स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती को शुभकामनाएं

Dharm
Spread the love

लव शर्मा


धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार और मानव कल्याण में स्वामी रामेश्वरांनद सरस्वती का अहम योगदान-स्वामी आदियोगी
हरिद्वार, 13 मई। कनखल सन्यास रोड़ स्थित रामेश्वर आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज का 51वां अवतरण दिवस धूमधाम व हर्षाेल्लाह के साथ मनाया गया। सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों व गणमान्य लोगों ने रामेश्वर आश्रम पहुंचकर फूलमाला पहनाकर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती को अवतरण दिवस की शुभकामनाएं दी। महामंडलेश्वर स्वामी आदियोगी महाराज ने कहा कि निर्मल जल के समान जीवन व्यतीत करने वाले महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार और मानव कल्याण में अहम योगदान कर रहे हैं।

स्वामी रविदेव शास्त्री एवं स्वामी हरिहरानंद महाराज ने कहा कि मानव कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से समाज के जरूरतमंद वर्ग की सेवा में जो योगदान कर रहे हैं। उससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। मां गंगा से स्वामी रामेश्वरांनद सरस्वती की दीर्घायु की कामना करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी सहजानंद पुरी महाराज ने कहा कि रामेश्वर आश्रम से सनातन संस्कृति की पताका देश दुनिया में फहरा रही है। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने फूलमाला पहनाकर और फरसा भेंटकर स्वामी रामेश्वरांनद सरस्वती को अवतरण दिवस की शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद प्राप्त किया।

पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि संत समाज के सानिध्य में ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। सभी का आभार व्यक्त करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन की दिशा में सभी को मिलकर काम करना होगा। स्वामी बलराम मुनि, स्वामी नागेंद्र महाराज, स्वामी विपनानंद, स्वामी दिनेश दास, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि सहित कई संतों ने स्वामी रामेश्वरांनद सरस्वती को अवतरण दिवस की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *