तनवीर
हरिद्वार:-2025 में प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले के लिए साधु-संतों की ओर से जल्द गतिविधियां शुरू की जाएंगी। अखाड़ा परिषद के संत जल्दी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। प्रयागराज में 2019 में अर्ध कुंभ मेले का आयोजन हुआ था। अब 2025 में महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री समेत कई साधु संत जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। हरिद्वार में साधु संतों के बीच इसको लेकर योजना बनाई गई है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2025 में होने वाला प्रयागराज कुंभ दिव्य और भव्य होगा अखाड़ा परिषद की ओर से शासन प्रशासन को हर तरह का सहयोग दिया जाएगा।


