समर्थ भारत बनाने के संकल्प के साथ सक्षम नेत्र कुम्भ सम्पन्न’

Haridwar News
Spread the love


संजय वर्मा

हरिद्वार, 26 अप्रैल। सक्षम के राष्ट्रीय सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत हरिद्वार में आयोजित कुम्भ में सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.दयाल सिंह पंवार के निर्देशन, उपाध्यक्ष डा. पवन स्थापक के संयोजन और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डा.संतोष क्रलेती एवं मुख्य प्रबंधक ललित पंत के संचालन में विगत 12 मार्च से चल रहे नेत्र कुम्भ का सोमवार को सम्मान समारोह के साथ समापन हुआ।

इस दौरान नेत्र कुम्भ के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एवं सक्षम प्रांत उत्तराखंड के संरक्षक डा.ललित मोहन उप्रेती ने जानकारी देते हुए बताया कि नेत्र कुम्भ में देश के 40 हाॅस्पिटल्स की सेवाएं ली गई। 9 हजार मोतियाबिन्द के आप्रेशन कराये गए। पांच हजार लोगों की 8 यूनिटो के माध्यम से नेत्र जांच कराई गई और 39 हजार से ज्यादा लोगों को नजर के चश्मे और दवाइयां वितरित की गयी। उन्होंने कहा कि करोना काल में यह एक चुनौती भरा कार्य था। जिसको सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया जो सक्षम की बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर सक्षम के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डा.संतोष क्रलेती ने नेत्र कुम्भ की सहयोगी संस्थाओ प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से हंस फाउंडेशन, स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश, नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन, माधव नेत्रालय, दिव्य प्रेम सेवा मिशन, इंडियन ऑप्टोमेट्रिक एसोसिएशन, शांतिकुंज, उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय, एलजी गुप्ता आई इंस्टीट्यूट, मेडीविजन, देवजी नेत्रालय, श्री सद्गुरु सेवा ट्रस्ट, यूथ फॉर सेवा, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज देहरादून तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आदि दान दाताओ, चिकित्सकों, पैरामैडिकल स्टाफ और सेवा भारती एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हरिद्वार नेत्र कुम्भ सम दृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) का राष्ट्रीय स्तर का आयोजन था। जिसमे देश के विभिन्न राज्यो से आए चिकित्सकों, स्वयं सेवको ने अपना भरपूर योगदान दिया जो नेत्र कुम्भ की सफलता का आधार बना। इस अवसर पर नेत्र कुम्भ के मुख्य प्रबंधक ललित पंत ने कहा कि नेत्र कुम्भ की सफलता में अखिल भारतीय स्तर से सक्षम की सभी प्रांतीय इकाइयों ने तन मन धन से सहयोग किया।

इसके लिए उन सभी का हार्दिक आभार एवं हम सभी मिलकर भविष्य में दिव्यांगों के लिए निरंतर समर्पण भाव से कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रांत प्रचार प्रमुख अनंत प्रकाश मेहरा द्वारा उपस्थित सभी स्वयंसेवकों को दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर सक्षम भारत समर्थ भारत बनाने की दिशा में शपथ दिलाई। इस दौरान प्रदीप कुमार सैनी, संजय कुमार वर्मा, राजेश कुमार, नागपुर से पहुंचे कार्यकर्ता गुड़धे सारंग, अमित शर्मा नगर संपर्क प्रमुख, अमित शर्मा नगर प्रचार प्रमुख, रूपचंद तनेजा, निधि ध्यानी, अनुराग, आयुष हरबोला, आलोक प्रताप, अंकित कुमार, फैजल, पूजा, सुनीता कश्यप, नीलम, मीना कश्यप, मोहन आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो नं.7-समापन कार्यक्रम के दौरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *